Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तीसरे चरण के तहत सुपौल में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी, सभी सामग्री लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए कर्मी



सुपौल। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुपौल में 07 मई को तीसरे चरण के तहत मतदान का कार्य होगा। सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र है। जिनमें सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर, निर्मली एवं मधेपुरा जिला का सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 27 हजार 207 हैं। जिनमें 09 लाख 96 हजार 756 पुरूष, 09 लाख 30 हजार 410 महिला एवं 41 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है। चुनाव के सफल संचालन हेतु क्षेत्र में कुल 1895 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है। निर्मली प्रखंड में 324, पिपरा में 306, सुपौल में 312, त्रिवेणीगंज में 301, छातापुर में 324 एवं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 328 मतदान केंद्र शामिल हैं। सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।


 मतदान को लेकर तटबंध के अंदर अवस्थित सभी मतदान केंद्रों के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है। सभी प्रमुख घाटों पर नाव परिचालन का इंतजाम किया गया है। मतदाता के साथ-साथ मतदान पदाधिकारी, पीसीसीपी, माइक्रो ऑब्‍जर्बर, पुलिस बल व अन्य पदाधिकारी के मतदान केंद्रों पर आने-जाने हेतु चिह्नित घाटों पर नाव व मोटर परिचालन की व्यवस्था की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं