Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : दो अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम, नगदी व जेवरात ले गये चोर

सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा पंचायत के तेतराही वार्ड नंबर 10 में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी कर नगदी सहित कीमती जेवरात चुरा लिया। जानकारी अनुसार तेतराही निवासी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मिथुन कुमार के घर अज्ञात चोरों ने चाहरदीवारी फांद कर छत पर प्रवेश कर कमरे में रखा गोदरेज तोड़ कर उसमें रखा लगभग 40 हजार रुपए नगद एवं तीन सोने की अंगूठी एवं अन्य जेवरात चुराकर चंपत हो गये। गृहस्वामी को तब पता लगा, जब वह सुबह में कमरे की ओर गया तो सभी सामान टूटा और बिखड़ा पड़ा था। गृहस्वामी ने बताया नगदी सहित 05 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है।


नीरज मंडल के घर से 08 लाख के संपत्‍त‍ि की चोरी
वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 10 निवासी नीरज मंडल के घर भी अज्ञात चोरों के द्वारा घर का दरवाजा तोड़ कर नगदी सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली गयी। गृहस्वामी ने बताया चोर उसे घर में प्रवेश कर तीन कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखा लगभग 70 हजार रुपये व जेवरात चुरा लिया। बताया कि जिस कमरे में चोरी की गई, वह कमरा बंद था तथा लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे। उन्होंने बताया कि लड़की के शादी के लिए सोने की जेवरात बनाई गई थी तथा कुछ जेवरात पत्नी की थी। बताया कि उनका लगभग 08 लाख की संपत्ति चुरा लिया। उन्‍हें जानकारी तब मिली, जब सुबह में घर से दरवाजा पर निकला तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ग्रिल सहित फाटक का ताला टूट कर बिखरा पड़ा था। घटना की जानकारी थाना को भी दी गयी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं