सुपौल। प्रतापगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 10 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि मंगलवार की शाम अवर निरीक्षक एसके सिंह पुलिस बल के साथ एनएच सड़क के समीप बेलही में वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि चिलौनी उत्तर पंचायत के भालूकुप वार्ड नंबर 04 निवासी वीरेंद्र चौपाल अपने घर में शराब बेचने का काम करता है। सूचना पाते ही खबर के सत्यापन के लिए अनि श्री सिंह पुलिस बल के साथ वीरेंद्र के घर पहुंचे। सामने पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम वीरेंद्र चौपाल बताया। घर की तलाशी लेने पर उसके रसोई घर में छिपाकर प्लास्टिक गैलेन में रखे 05 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। अनि श्री सिंह ने बताया कि भालूकुप में बरामद शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर को लेकर जब थाना आ रहे थे तो पुन: सूचना मिली कि उसी पंचायत के बांस चौक के समीप मुरगाहा वार्ड नंबर 10 में भी विद्यानंद सरदार नामक व्यक्ति अपने घर में शराब रख बिक्री करता है। सूचना पर पुलिस विद्यानंद के घर पहुंची तो पुलिस वाहन देख विद्यानंद सरदार हाथ में प्लास्टिक का गैलेन लिये भागने का प्रयास कर रहा था। उसे भी पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। गैलेन से 05 लीटर देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर 10 लीटर शराब के साथ थाना ले गये। जहां दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं