सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना क्षेत्र के लालमनपट्टी में असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति को लाठी डंडे से पीटकर बेहोश कर दिया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया। जानकारी अनुसार लालमनपट्टी निवासी दीनदयाल साह अपने आवास से पूरब दिशा में स्थित कोशी दायरे क्षेत्र में खीरा व तरबूज की खेती करता है। असामाजिक तत्वों द्वारा प्रत्येक दिन उसका खीरा व तरबूज तोड़ लिया जाता था। इसको लेकर पीड़ित ने डगमारा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा फिर से इस घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी। इस मारपीट में किसान दीनदयाल बेहोश होकर खेत में गिर पड़ा। खेत में काम कर रहे किसानों के आने पर असामाजिक तत्व वहां से फरार हो गये। इस बाबत डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 14/24 दर्ज कर लिया गया है। जिसमें 11 व्यक्तियों को नामजद किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
निर्मली : खेत में लगे खीरा व तरबूज तोड़ने से मना किया तो असामाजिक तत्वों ने किसान को पीट कर किया जख्मी, थाना में मामला दर्ज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं