सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के नरहैया गांव से बीते 25 अप्रैल को अपहृत नाबालिग को पुलिस ने शुक्रवार की संध्या आरोपी के घर से बरामद कर लिया। वहीं आरोपी युवक 22 वर्षीय मो शफीक आलम को भी नरहैया वार्ड संख्या एक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। अपहृता की बरामदगी के बाद शनिवार को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने तथा मेडिकल जांच के लिए सुपौल भेजा गया है। जबकि आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत के लिए सुपौल भेज दिया गया। मामले में अपहृत किशोरी की मां के आवेदन पर शुक्रवार को थाना कांड संख्या 149/24 दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 24 घंटे के अंदर अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई। पुलिस के अनुसार अपहृता और आरोपी रिश्ते में दोनों जीजा साली है। आरोपी पहले से शादी-शुदा है। शुक्रवार की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जीजा अपहृता को अपने घर में छुपाकर रखे हुआ है। सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। प्राथमिकी के अनुसार 25 अप्रैल को शादी की नियत से हुई अपहरण के बाद से किशोरी के परिजन अपने स्तर से खोजबीन में जुटे हुए थे।
छातापुर : शादीशुदा साली को लेकर जीजा फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं