सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित में प्रोजेक्ट ललित नारायण उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार की मौत लोकसभा निर्वाचन कार्य के दौरान मतदान केंद्र पर ही हो गई थी। उनकी याद में शनिवार को विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वह आज भले ही हमलोगों के बीच से चले गए। लेकिन उनकी याद सभी को आती रहेगी। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर मुखिया संतोष कुमार मेहता, सुरेश चंद्र मिश्र, राघवेंद्र कंठ, तपेश चंद्र मिश्र, संजय कुमार सुमन, धीरेंद्र मिश्र, अरुण मेहता, सत्यनारायण मेहता, मोहन मिश्र, राजेंद्र मंडल, राजेश्वर स्वर्णकार, दिलीफ मेहता, विजय देव सहित विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी तथा ग्रामीण मौजूद थे।
बसंतपुर : निर्वाचन कार्य के दौरान हुई शिक्षक की मौत के बाद शोक सभा का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं