सुपौल। शांतिपूर्ण महौल में मतदान सम्पन्न कराने के लिए भारत के सीमावर्ती इलाका नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया। पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा जगह-जगह चौकसी बरती जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के सभी पगडंडियों पर भी एसएसबी के जवानों की नजर है। कुनौली पोस्ट के इंचार्ज व असिस्टेंट कमांडेंट राहुल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर को सील कर दिया गया है। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में 07 मई को चुनाव संपन्न हो सके। बताया कि क्षेत्र के कोशी दियारा सहित सभी जगहों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद महतो ने बताया कि सीमा सटे सभी चेक पोस्ट पर पूरी मुस्तैदी व पैनी नजर रखी जा रही है। चुनाव को लेकर बनाये गए चेक पोस्ट पर जवानों द्वारा मुस्तैदी बरती जा रही है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा किया गया सील, बड़ी संख्या में तैनात किये गये सुरक्षा कर्मी व पुलिस बल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं