सुपौल। बीपीएम प्रिंस कुमार एवं बीआरपी दिलखुश कुमार ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों के लिए वर्ग संचालन की जानकारी ली। मिशन के तहत वैसे छात्रों को दक्ष करने हेतु एचएम को निर्देश दिया। वहीं शैक्षणिक व्यवस्था, एमडीएम, शौचालय एवं स्वच्छता से जुडे़ विभिन्न पहलुओं की जांच की गयी। निरीक्षण के उपरांत बीपीएम एवं बीआरपी के द्वारा विद्यालय के पंजियों का भी अवलोकन किया गया। द्वय ने बताया कि विभागीय निर्देश पर पढ़ने में कमजोर छात्रों के लिए मिशन दक्ष के तहत अतिरिक्त वर्गकक्ष का संचालन हो रहा है। ताकि वैसे छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर किया जा सके। विद्यालयों में नियमित रुप से अतिरिक्त वर्गकक्ष का संचालन हो इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही विद्यालय के सफल संचालन व कुशल प्रबंधन का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। मौके पर एचएम कंचन कुमारी, सहायक शिक्षक फैज अहमद, पिंकी कुमारी, चंचल कुमारी आदि मौजूद थे।
छातापुर : मिशन दक्ष के तहत संचालित वर्ग का बीपीएम व बीआरपी ने किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं