सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कमलपुर वार्ड नंबर 12 में बुधवार की शाम दो पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में कुनौली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान कमलपुर वार्ड नंबर 12 निवासी रामबली शर्मा के रूप में की गई। घायल श्री शर्मा के पिता राजाराम शर्मा ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में पड़ोसी सबरी शर्मा, शिव कुमार शर्मा सहित अन्य लोगों द्वारा उनके जमीन में पानी गिरने के मामूली विवाद में पुत्र रामबली चौपाल के सिर पर लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज चल रहा है। पीडित ने बताया कि उपचार के उपरांत अगली प्रक्रिया की जाएगी। कुनौली हॉस्पीटल के चिकित्सक डॉ अकेला ने बताया कि जख्मी का अभी इलाज चल रहा है। स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया जायेगा।
निर्मली : जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति को मारपीट कर किया जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं