सुपौल। करिहो पंचायत के पूर्व जमींदार स्व महंत मनमोहन दास के शिष्य हरे कृष्ण दास का करिहो में पदार्पण हुआ। जहां आम नागरिकों ने करिहो पंचायत के पूर्व जमींदार का भव्य स्वागत किया। जानकारी देते भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक ने बताया कि हरे कृष्ण दास ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि महंत जी के आवास प्रांगण में भव्य इंटर कॉलेज एवं पंचायत सरकार भवन का निर्माण हेतु वे अविलंब जिला प्रशासन को यह लिखकर देने के लिए तैयार हैं कि अगर उपरोक्त जगह पर इंटर कॉलेज और पंचायत सरकार भवन बनती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से आग्रह है कि इंटर कॉलेज का निर्माण हो तो उसमें निश्चित रूप से पूर्व जमींदार स्व महंत मनमोहन दास एवं हरे कृष्ण दास का नाम अंकित होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों का आश्वस्त किया कि उनका आदमकद मूर्ति भी हाई स्कूल मैदान में स्थापित किया जाएगा। उनके स्वागत में भाजपा नेता सुरेंद्र नारायण पाठक, अंजनी कुमार मिश्रा, रामनारायण मंडल, विक्रम मंडल, जनार्दन प्रसाद यादव, हरेराम मंडल, किरण मंडल, दुर्गी मंडल, अनिल ठाकुर, हरि मंडल, उज्जैन सदा, कुंदन कुमार, सुनील मंडल, विशाल कुमार, सुरेश मंडल, रामरूप मुखिया, अरुण मंडल, लक्ष्मण यादव, राजेंद्र यादव, मन्नू महाराज, गूगूदेव, अशोक पासवान आदि उपस्थित थे।
करिहो पंचायत में पूर्व जमींदार के आवास पर बनेगा इंटर कॉलेज और पंचायत सरकार भवन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं