Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विभिन्‍न मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना, कहा-निर्णाायक फैसला होने तक जारी रहेगा आंदोलन

 
 

रिपोर्ट-चंदन कुमार, सुपौल। जिला मुख्‍यालय स्थित समाहरणालय के समीप मंगलवार को विभिन्‍न मांगों को लेकर किसानों ने धरना दिया। धरना की अध्यक्षता शेषनाथ सिंह एवं संचालन कामरेड जयनारायण यादव ने किया। मौके पर किसान संघर्ष समिति ने डीएम के खिलाफ नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मांगोंं का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा तथा निर्णायक आंदोलन चलाने का आह्वान किया।

किसानों को संबोधित करते हुए भाकपा माले कोशी प्रभारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जमीन पर अधिकार का कानूनी मान्यता लेकर रहेंगे, आदानी को देने की मंशा मोदी नीतीश सरकार का सफल नहीं होगा। 


धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते समाजवादी नेता जितेन्द्र कुमार अरविंद ने कहा कि विगत दिन किसानों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय में 20 दिन तक धरना किया तथा सुपौल के माननीय मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव से मिलने किसानों का विशिष्ट डेलिगेशन गये। लेकिन कोई भी संतोषजनक निष्पादन अभी तक नहीं हुआ। यहां के क्षेत्रीय सांसद, विधायक को किसानों कि समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है।

वहीं दूसरी ओर गैर मजरूआ खास रैयती जमीन को बचाने के लिये जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शेषनाथ सिंह तथा मंच संचालन अच्छेलाल मेहता ने किया।  सभा को संबोधित करते ध नारायण यादव, कमलेश्वर यादव ने कहा कि सरकार को झुकाने के लिये सड़क को गरम करना होगा। सड़क और सदन कि लड़ाई लड़ने के लिये किसान आज संगठित हो रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते वक्‍ताओं ने कहा कि रेलवे, नेशनल हाइवे भूमि अधिग्रहण के नाम पर ज़बरदस्ती बिना मुआवजा के किसानों को आज बेदखल किया जा रहा है।

मुखिया वीरेंद्र साह, युवा नेता राहुल यादव ने कहा हमारी लड़ाई बहुत लंबी है। इसीलिये जिला के तमाम पंचायतों को जोड़कर प्रखंड स्तरीय कमेटी बनाया जाएगा और सरकार को नतमस्तक करेंगे। 
 
मौके पर मोहम्मद मुस्लिम, रमेश यादव, महावीर,जगदीश यादव, बौद्धि यादव, रमन जी, गुलाब प्रसाद सिंह, प्रमुख रमेश यादव, सुरेश यादव, अमन जी, डॉ चंद्ररभाण, रणधीर कुमार, शत्रुघ्न चौधरी, बेचन कामत, इरफान जी, संदीप मेहता, चंदेश्‍वर साह आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं