सुपौल। आईटीआई कैंपस स्थित जिला नियोजनालय के संयुक्त श्रम भवन में 12 अगस्त को निःशक्तजनों के लिए नियोजन सहायता योजना के तहत स्वरोजगार हेतु जागरूकता व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा। वहीं 13 अगस्त को दिव्यांगजनों के लिये रोजगार शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों के लिए मुख्य अतिथि के रूप में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार (दिव्यांग हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर) के सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुपौल के सहायक निदेशक, समाजिक कल्यान पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जीविका के डीपीएम एवं आरसेटी सुपौल के प्रबंधक द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सहायता प्रदान की जाने वाली योजनाओं, नियोजन के अवसर एवं स्वरोजगार हेतु जिले में संचालित योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया जायेगा। साथ ही साथ जिला नियोजनालय में दिव्यांगों के लिये चल रही सभी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा।
13 अगस्त को आयोजित रोजगार शिविर में फैक्ट्री एक्सक्यूटिव, आईटीआई टेक्निशियन, वायरमैन ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन आदि पदों पर निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जायेगा। इसके लिये दिव्यांगजन अपना बायोडाटा एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप लाएं। जिला नियोजन पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस मार्गदर्शन एवं रोजगार शिविर में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन के लिए सभी दिव्यांगजन अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाना सुनिश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं