सुपौल। बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 56वीं बटालियन की टीम ने 47 किलो गांजा बरामद किया। जानकारी मुताबिक एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि घूरना से बथनाहा-वीरपुर मार्ग के रास्ते एक कार में तस्कर गंजा की खेप ले जा रहा है। सूचना के आलोक में घूरना सीमा क्षेत्र के कुछ चिन्हित मार्ग पर एसएसबी तैनात हुई। इसी क्रम में संदिग्ध कार को आते देख एसएसबी की टीम ने उक्त कार सहित तस्कर का पीछा किया। पीछा करने के दौरान बलुआ थाना क्षेत्र के पटना चौक स्थित तस्कर ने चलती हुई कार से गांजा की बोरी फेंककर भाग निकला।
जांच के क्रम में उक्त दोनो बोरी से लगभग 47 किलो गांजा बरामद किया गया। इस बाबत एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बरामद गांजा को बलुआ थाना में सुपुर्द कर दिया गया है। बलुआ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं