सुपौल। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतिष्ठित रोबोएभिएट रोबोटिक्स एंड ड्रोन प्रतियोगिता 2024 में भाग लिया। इसका का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी यूनिवर्सिटी, मोराबादी, रांची में आयोजित किया गया। इस कम्पटीशन में सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय एवं देश के विभिन्न अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। अभियंत्रण महाविद्यालय के इ-यन्त्रा स्टूडेंट्स टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रोबो रेस एवं रोबो फाइट दोनों में ही प्रथम पुरस्कार एवं कुल 42 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि अर्जित किया। अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अच्युतानन्द मिश्रा ने छात्रों एवं इ-यन्त्रा फैकल्टी टीम को बधाई दी। साथ ही आने वाले ऐसे इवेंट्स में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के इ-यन्त्रा के संचालक अज़मत रजा, शादाब आज़म सिद्दीकी एवं फैकल्टी ट्रेनर डॉ चन्दन कुमार, कमल राज प्रवीण ने छात्रों को बधाई दी। प्रतियोगिता में सत्र 2023-2027 के छात्र सुंदरम कुमार, निशांत प्रताप, ओम अंकित कुमार एवं श्रवण कुमार ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं