सुपौल। कोसी महासेतु के समीप चौथे सोमवारी पर डुबकी लगाने के दौरान नदी में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के करियौत गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार राय के रूप में हुई। घटना की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे के करीब हुआ। दरअसल कोसी घाट पर चौथे सोमवारी को लेकर बैरिकेटिंग की व्यवस्था नहीं थी।
मृतक के परिजन ने बताया कि युवक सावन की सोमवारी को लेकर कोसी नदी में महासेतु के पास डुबकी लगाकर शिवालय में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचा था। लेकिन स्नान करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। गोताखोर व आपदा मित्र की टीम के द्वारा युवक का शव निकाला गया। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नदी में डूबने से लगभग 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। थाने की पुलिस को संबंधित सूचना दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं