सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हेमंतगंज गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बरहकुरवा वार्ड नंबर 09 निवासी हरिनारायण यादव की 45 वर्षीया पत्नी गंगा देवी अपने पुत्र नीतीश कुमार के साथ त्रिवेणीगंज बाजार कुछ जरूरी काम करके वापस घर बरहकुरवा जा रहे थे। इसी दौरान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थिता डपरखा हेमंतगंज गांव के समीप अचानक आगे में बच्चा आ गया। जिसे बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक सवार माँ-बेटे सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में राहगीरों एवं परिजनों के द्वारा माँ-बेटे को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक बीएन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। लेकिन तबतक ईलाज के दौरान 45 वर्षीय गंगा देवी की मौत हो गई। जबकि इस घटना में उनके पुत्र नीतीश को मामूली चोटें लगी।
त्रिवेणीगंज : सड़क पर बच्चा को बचाने के क्रम में दुर्घटना के शिकार हुए बाइक सवार मॉं-बेटा, मॉं की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं