सुपौल। निर्मली प्रखंड कार्यालय स्थित कोषागार के जर्जर भवन का प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, बीपीआरओ व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित विभिन्न जर्जर कार्यालय भवनों का जीर्णोद्धार होगा। जेई को अविलंब प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर के जमीन की अब तक घेराबंदी नहीं हो पायी है। जल्द ही दीवारी निर्माण का निर्णय लिया गया।
बताया गया कि जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार व अत्यधिक जर्जर भवनों को विधिवत ध्वस्त करवाया जाएगा। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को गति दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं