Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

क्रिकेट : फैंसी मैच में प्रशासन ने पत्रकार इलेवन को अंतिम गेंद पर छह विकेट से हराया



सुपौल। अनुपालाल महाविद्यालय त्रिवेणीगंज मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 ओवर का फैंसी क्रिकेट मैच प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच खेला गया। प्रशासन एकादस की कप्तानी अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ कर रहे थे। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। टॉस पत्रकार एकादश के कप्तान मनोज रौशन ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित 12 ओवर में 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश के खिलाड़ियों ने यह लक्ष्य अंतिम गेंद पर प्राप्त कर मैच छह विकेट से जीत लिया। 

पत्रकार एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल कुमार ने ताबड़तोड़ चौक्के छक्कों की बौछार लगा दी। लेकिन टीम को जीता नहीं सके। गेंदबाजी में प्रशासन एकादश के मो अरसी रजा ने छः रन देकर चार विकेट चटकाए। प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के अलावे खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एसडीएम को प्रदान की गई। मैच में कमेंट्री की भूमिका में तरुण सिंह राठौड़ थे। जबकि अंपायर की भूमिका में जब्बार आलम और मुकेश कुमार सिंह थे। वहीं स्कोरर की भूमिका सचिन कुमार ने निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं