Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एसएसबी द्वारा आयोजित किया गया पशु चिकित्‍सा शिविर, 258 पशुओं की हुई जांच





सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी पिपराही क्षेत्र में शनिवार को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि एसएसबी सीमा पर रहने वाले लोगों के साथ साथ उनके पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति भी हमेशा चिंतित रही है। जिसके परिणामस्वरूप सीमा पर अनेकों नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाते रहे हैं। इसी क्रम में पिपराही क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरेलू पशुओं के लिए निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे डॉ घनश्याम पटेल उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा अधिकारी) द्वारा आस-पास के क्षेत्रों के पशुओं को मुफ्त चिकित्सा के साथ-साथ मुफ्त दवाईयों का भी वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 64 आमजन ने अपने 258 पशुओं का नि:शुल्क परीक्षण तथा मुफ्त ईलाज करवा कर कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं