सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित रेफरल अस्पताल राघोपुर में शनिवार से निःशुल्क डिजिटल एक्सरे सेंटर का शुभारंभ किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम व डॉ दीपक गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। मालूम हो कि करीब एक वर्ष से रेफरल अस्पताल परिसर में एक्स-रे की सुविधा बंद थी, जिसके कारण मरीजों को अन्यत्र निजी एक्सरे सेंटरों पर पैसे देकर एक्सरे करवाना पड़ता था। लेकिन बार बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा विभागीय पत्राचार किए जाने के बाद एक बार फिर से अस्पताल परिसर में निःशुल्क एक्सरे की सुविधा बहाल हो सकी।
इस बार राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा ब्रिज हेल्थ सोसायटी नामक एक कंपनी को एक्सरे का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। उदघाटन कार्यक्रम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, पवन दास, संजीव साह, कन्हैया राय, विनोद राय, अमरेन्द्र पासवान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं