सुपौल। कटिहार से अमृतसर जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए ललितग्राम रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं मिलने से दर्जनों यात्री निराश होकर वापस लौट गये। रात 11 बजे के करीब बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचे, लेकिन स्टेशन पर अनाउंस किया गया कि यहां टिकट नहीं कट रही है। यात्रियों ने कहा कि स्टेशन पर रिजर्वेशन टिकट या जेनरल टिकट की व्यवस्था नहीं है।
यात्रियों ने सरकार से ललितग्राम स्टेशन पर लंबी दूरी के इस ट्रेन के जेनरल टिकट कटने की व्यवस्था करने की मांग की। समाजसेवी सुभाष कुमार यादव ने कहा कि पूजा स्पेशल ट्रेन का टिकट ललितग्राम स्टेशन पर नहीं कटना दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो पप्पू समर्थक धरना प्रदर्शन करेंगे। ललितग्राम स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर देने की मांग पहले भी की गई थी, लेकिन रेलवे विभाग ने अबतक कोई सुविधा नहीं दी है।
कोई टिप्पणी नहीं