सुपौल। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राघोपुर प्रखंड में शहीद भरत रजक के स्मारक पर सेवा पखवाड़ा के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने की। इस दौरान श्री चौधरी ने अपने संबोधन में शहीद भरत रजक की शहादत को याद किया और कहा कि उनकी शहादत भाजपा परिवार के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगड़िया ने कहा कि शहीद भरत रजक जी की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे भाजपा के एक सच्चे सिपाही थे, जिन्होंने पार्टी के लिए अपना जान तक न्यौछावर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और उपस्थित लोगों ने स्मारक के आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैद्यनाथ भगत, नगर महामंत्री प्रशांत वर्मा, राजकुमार पौदार, सोशल मीडिया प्रभारी रोहित झा, शंकर रजक समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं