सुपौल। सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में शनिवार को स्तन कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर के उपस्थिति में एएनएम कॉलेज सुखपुर की छात्रा ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से स्तन कैंसर के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जांच एवं इलाज के बारे में विस्तार से बताया। छात्रा ने स्तनपान से बच्चे, मां एवं परिवार को होने वाले फायदे के बारे में भी बताया।
नुक्कड़ नाटक में मौजूद माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ सुभाष मिश्रा ने कहा के स्तन कैंसर विश्व स्तर पर एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। भारत में सभी प्रकार के कैंसर में से 14 प्रतिशत स्तन कैंसर के मरीज है। जिसे रोकने की जरूरत है। बताया कि इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जगरूकता बहुत जरुरी है। कहा कि अगर शुरुआती क्षणों में जांच हो जाती है तो स्तन कैंसर पर नियंत्रण पाया जा सकता है। डॉ कल्पना भारती ने बताया कि पिछले कुछ सालों में जिले में कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ी है।
बताया कि सदर अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिक्निक में कैंसर का जांच एवं उपचार किया जाता है। अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में आने वाले सभी मरिजो को सभी प्रकार के उपचार के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कार्यक्रम के मधायम से जागरूक अभियान चलाया जाता है। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ नूतन वर्मा, डॉ बी एन भारती, डॉ रूबाना यास्मीन, डॉ शशि रंजन, डॉ भावना सहित एएनएम कॉलेज की छात्रा एवं मरीज मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं