सुपौल। छातापुर प्रखंड अंतर्गत बलुआ बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक दर्दनाक घटना में एक स्कूली बच्चे को बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित छात्र विशनपुर गुलामी निवासी श्याम पासवान का पुत्र मंजीत कुमार है, जो बलुआ आदर्श मध्य विद्यालय के 6वीं का छात्र है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक चला रहे दो नाबालिग युवकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के समदा निवासी अब्दुल खालिद के पुत्र फयाज और बलुआ थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड नंबर 09 निवासी मुर्तुजा के पुत्र निर्शाद के रूप में की।
मामले में बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस अग्रेत्तर कारवाई में जुटी हुई है और बच्चे के परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं