सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए विभिन्न जगहों पर 35 शिविर का संचालन किया गया रहा है। इन शिविरों में बाढ़ प्रभावित लोगों के खाने का विशेष प्रबंध किया गया है। किशनपुर प्रखंड के बौराहा पंचायत के लिये तीन, नौआबाखर के लिये 11, मौजहा पंचायत के लिए 04, किशनपुर उत्तर के लिए 04, किशनपुर दक्षिण के लिए 02, मलाढ़ के लिये 01, कटहारा कदमपुरा के लिए 01, दुबियाही के लिए 02, शिवपुरी के लिए 03 तथा परसामाधो पंचायत के लिये कुल चार शिविरों का संचालन किया जा रहा है। इस प्रकार कुल 35 शिविर प्रखंड के अंदर कोसी तटबंध के भीतर एवं बाहर चलाया जा रहा है। जहां बाढ़ प्रभावितों के खाने का इंतजाम किया गया है।
बाढ़ पीड़ितों के लिये शिविर आयोजित कर पहुंचाया जा रहा लाभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं