- गाजे बाजे के साथ मारवाड़ी समाज द्वारा निकाली गयी शोभा यात्रा
सुपौल। अग्रसेन महाराज की जयंती पर शुक्रवार को त्रिवेणीगंज बाजार स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से सुबह में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए ब्लॉक चौक, जनता रोड, वंशी चौक, मेला रोड होते हुए पुनः राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी पहुंचकर संपन्न हुई. सुसज्जित वाहन में विराजमान अग्रसेन जी की भव्य झांकी में मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं पुरुष हाथों में पताका लहराते हुए एवं जयकारे लगाते चल रहे थे. शोभा यात्रा के क्रम में सड़क के दोनों ओर से व्यापारी, दुकानदार, मारवाड़ी समाज सहित अन्य वर्ग के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच शाखा त्रिवेणीगंज के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी विमल कुमार कयाल ने अग्रसेन महाराज के आदशों व सिद्धांतों को प्रतिपादित करते हुए कहा कि महाराज अग्रसेन समांतर पर आधारित आर्थिक नीति अपनाने वाले संसार के प्रथम सम्राट थे. कहा कि मारवाड़ी समाज एक विश्वास एवं विचारधारा का नाम है. मौके पर सज्जन कुमार संत ने कहा कि समाजवाद के प्रवर्तक अग्र शिरोमणि महाराज अग्रसेन कर्म योगी, लोकनायक एवं पथ प्रदर्शक थे. जिन्होंने देश और समाज को दया, अहंसा व सहिष्णुता का पाठ पठाया. कार्यक्रम में सचिव राजकुमार भरतिया, गोलू केजरीवाल, अविनाश अग्रवाल, सुभम चोखानी, प्रकाश केजरीवाल, अजय अग्रवाल, निर्मल केजरीवाल, विजय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, श्वेता गोयल, गिरजा अग्रवाल, बबीता शर्मा, ममता अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में मारवाड़ी समुदाय की महिला व पुरुष मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं