सुपौल। बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री व लौकहा-लौकही के पूर्व विधायक हरिप्रसाद साह की 14वीं पुण्यतिथि गुरुवार को हरि प्रसाद साह महाविद्यालय में मनाई गई। इस दौरान दर्जनों नागरिक मौजूद थे। स्व साह के पुत्र व लौकहा-लौकही के पूर्व विधायक सतीश कुमार साह सहित अन्य लोगों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने स्व साह को याद करते हुए उनकी उपलब्धियों को सराहा। कहा कि स्व साह की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। वे आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। मौके पर किशोरी साह, रामचंद्र यादव, रंजीत नायक, शत्रुध्न साह,अधीक्षक राजीव कुमार, जगरनाथ कामत, अनिल साह, गोपाल साह, डॉ विनीत शेखर, विशुनदेव महतो, मनोज राम, शम्भू साह, बन्टी सुराणा, शमीम अनवर, प्रणव राय, चन्दन कुमार एवं कृष्णा कन्हैया आदि मौजूद थे।
निर्मली : पूर्व पंचायती राज मंत्री की मनायी गयी पुण्यतिथि, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं