सुपौल। छातापुर के बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष मो साहिद, पुअनि संदीप कुमार व प्रियंका कुमारी चौहान समेत जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बीडीओ ने कहा कि प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और आपसी सौहार्द से पूजा आयोजन संपन्न कराने में सहयोग लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहन चेकिंग की जाएगी और अश्लील कार्यक्रमों पर पूरी पाबंदी होगी।
बैठक में पूजा समितियों से 20-20 वोलेंटियर की सूची मोबाइल नंबर के साथ थाना को उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। साथ ही, नवरात्रा के दौरान शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं