सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने शनिवार की शाम मुरली-लालगंज पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है।
थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरली-लालगंज पथ पर चेकिंग के दौरान मुरली गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी अमित कुमार और नदी थाना क्षेत्र के रसुवार वार्ड नंबर 1 निवासी सत्येंद्र यादव को पकड़ा गया। उनके पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद एवं मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना कांड संख्या 58/25 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं