सुपौल। प्रसिद्ध मैथिली लोक गायिका प्रिया मल्लकि ने अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली मैथिली फीचर फिल्म ‘शुभे हो शुभे’ की शुरुआत इसी साल से की जा रही है। सुपौल पहुंची प्रिया मल्लकि ने कहा कि उनका बचपन यहीं बीता है और वे खुद को सुपौल की बेटी मानती हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें एक गायिका के रूप में जो प्यार मिला, अब उसे निर्माता के रूप में मिथिला की संस्कृति को आगे बढ़ाने में लगाएंगी। ‘शुभे हो शुभे’ नाम से बनने जा रही यह फिल्म पूरी तरह से मैथिली भाषा और संस्कृति पर आधारित होगी।
प्रिया मल्लकि ने कहा कि यह फिल्म एक तरह से मैथिली संस्कृति का ‘सिलेबस’ होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो मिथिला से जुड़े तो हैं लेकिन इसकी गहराई से परिचित नहीं हैं। फिल्म का 90 प्रतिशत कास्ट मिथिला क्षेत्र के कलाकारों से होगा, जो विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह म्यूजिकल होगी और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता देने की कोशिश की जाएगी, ताकि अन्य भाषाओं के लोग भी मैथिली संस्कृति को समझ सकें।
फिलहाल वे एक सांस्कृतिक यात्रा पर हैं, जो पटना, कटिहार, अररिया होते हुए सुपौल पहुंची है और आगे सहरसा, मधुबनी, सीतामढ़ी व जनकपुर का भी भ्रमण किया जाएगा। हर प्रमुख स्थल पर पूजा-पाठ कर आशीर्वाद लिया जा रहा है।
प्रिया मल्लकि ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी भाषा और परंपरा से दूर हो रही है। ऐसे में उनका यह प्रयास है कि मैथिली को एक नई पहचान और ऊर्जा दी जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों को न भूलें।
कोई टिप्पणी नहीं