Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल पहुंची मशहूर मैथिली गायिका सह फिल्म डायरेक्टर प्रिया मल्लिकमिथिला परम्परा पर फिल्म रिलीज से पहले लेने आई देवस्थान का आशीर्वाद

सुपौल । अपनी मैथिली फिल्म "शुभे हो शुभे" रिलीज होने से पहले मशहूर मैथिली गायिका सह फिल्म डायरेक्टर प्रिया मल्लिक सुपौल के सभी मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंगलवार की सुबह 8:00 बजे महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर पहुंचकर एक भक्ति गीत भी गाया। वहीं 11:00 बजे गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर, दोपहर 02:00 बजे परसरमा स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर और शाम 04:00 बजे कपिलेश्वर महादेव स्थान महादेव मंदिर में पूजा अर्चना किया। 

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भोजपुरी गायको पर जमकर निशाना साधे। उन्होंने बताया कि आजकल ज्यादातर गायक गायिकाअश्लील गाने गाकर फेमस होना चाहते हैं। लेकिन मैंने अपने आज तक के कैरियर में कोई भी अश्लील गाना नहीं गया। मैंने कई  स्टेज प्रोग्राम भी किया लेकिन कोई अश्लील गाना नहीं गाया। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे शिक्षित लोग गाने का मतलब समझ जाते हैं, लेकिन अनपढ़ लोग इन्हीं अश्लील गानों पर रिल्स बनाकर झूमते रहते हैं। प्रिया ने बताया कि उनकी मैथिली फिल्म शुभे हो शुभे बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं। फिल्म में कहीं कोई अश्लीलता नजर नहीं आएगी। 

प्रिया मल्लिक ठाकुर जी के साथ पहुंची पेरूमल मंदिर

मशहूर मैथिली गायिका व सुपौल की बेटी प्रिया मल्लिक मंगलवार को राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गनपतगंज विष्णु पेरूमल मंदिर पहुंची जहां उन्होंने भगवान बरदराज से अपनी आने वाली मैथिली फ़िल्म 'शुभे हो शुभे' की सफलता को लेकर पुजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रिया मल्लिक ने क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर धरहरा में भी भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मैथिली गीत सहित लोक गीत और विवाह से संबंधित लोक गीतों की प्रस्तुति से मैथिली और मिथिला को गौरवान्वित करने वाली मशहूर गायिका प्रिया मल्लिक ने सुपौल टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी नई फिल्म 'शुभे हो शुभे' के सफलता को लेकर मिथिला सुभाशीष यात्रा की है। बताया कि मिथिला में किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पूर्व कुलदेवी, ईश्वर और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करने का रिवाज है। इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म रिलीज से पहले मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रसिद्ध देवस्थानों पर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रण लिया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 10 दिनों तक चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं