Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : डहरिया पंचायत में श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, कलश यात्रा से गूंजा जयकारा


सुपौल। छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित दुर्गा चौक के समीप एसएच-91 किनारे नवनिर्मित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में मंगलवार को विधि-विधान पूर्वक हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस धार्मिक अवसर पर पूरे इलाके में भक्ति, उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न 108 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा से हुई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस यात्रा में महिलाएं पारंपरिक लाल-पीले परिधानों में सजी हुईं थीं और सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। कलश यात्रा में क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए।

यह यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर, शिवालय होते हुए सुरसर नदी तट तक पहुंची, जहां पंडित सोनू झा के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर पुनः मंदिर परिसर लाई गई। पूरे मार्ग में जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

इसके बाद मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान के अंतर्गत पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की गई। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद और नींबू शरबत का वितरण भी किया गया। आयोजन स्थल पर श्रद्धा और सेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।

इस धार्मिक आयोजन में भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी सहित राजकुमार हजारी, कृष्ण बल्लभ हजारी, मुकेश हजारी, वीरेंद्र हजारी, बालेश्वर पासवान, शंकर हजारी, बेचन यादव, अशोक पासवान, चंदेश्वरी पासवान, और मुन्नू यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं