सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से संबंधित जिला संचालन समिति की बैठक तथा जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20-सूत्री) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री सह सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने की।
बैठक में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत, पिपरा विधानसभा के विधायक रामविलास कामत, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति, शहरी विकास कार्यों, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और आम जनता तक उनके लाभ को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में सुझावों और समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं