सुपौल। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सुपौल जिला से अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन की स्थिति, विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई।
उप मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आमजन तक उनका लाभ शीघ्र पहुँचाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं