Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन, रंजू कुमारी बनीं सचिव



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के लोकहा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरपुर में सोमवार को विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य अशोक कुमार मेहता ने की, जबकि संकुल समन्वयक सह पर्यवेक्षक कपिल कुमार मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से रंजू कुमारी को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद पर चयनित किया गया। उपस्थित ग्रामीणों और सदस्यों ने उनके चयन का स्वागत किया और विद्यालय की बेहतरी के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्र नारायण यादव, शिक्षक फुलेसर राम, पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी, गणेश मंडल, रंजीत कुमार, बीबी रेहाना, सुनीता देवी, नीलम देवी, किरण देवी, यशोदा देवी, प्रिंस प्रिया, निर्मला देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं