सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर वार्ड नंबर-1 में विवाहिता निर्मला देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को निर्मला देवी का शव गांव के एक पोखर के किनारे मिट्टी में दबा हुआ पाया गया था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
इस मामले में मृतका के पिता नंदलाल मेहता ने कुनौली थाना में आवेदन देकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, ससुर समेत कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था।
कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसी क्रम में एक अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरिकिसुन मेहता (55 वर्ष), पिता-स्व. बच्ची मेहता, निवासी कमलपुर, वार्ड नं-1 के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय, बीरपुर भेजा जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं