Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

इंडो-नेपाल सड़क पर ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत, ट्रक चालक फरार

  • बीरपुर से लौटते समय सिमरी गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा, मृतक दरभंगा जिले के निवासी



सुपौल। इंडो-नेपाल मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सिमरी गांव के पास उस समय हुआ जब चावल लदा ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पलट गया और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में मृतकों की पहचान दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र के बघरा गांव वार्ड-12 निवासी उमाकांत राय (57 वर्ष) और उनके साले शशि भूषण राय (52 वर्ष), निवासी राजे गांव, थाना मनीगाछी के रूप में हुई है। दोनों बीरपुर के कृष्ण कुमार पांडे के घर उनके बेटे से मिलने गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना घटी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराया। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सरायगढ़ भपटियाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉ. लक्ष्मीकांत राय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।


कोई टिप्पणी नहीं