Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : चार दुकानों में लाखों का सामान चोरी, घटना से व्यवसायियों में चिंता


सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत स्थित बालेश्वर चौक पर मंगलवार की रात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार चोरी की घटना तब हुई जब वे दुकान बंद कर घर चले गए थे।

चोरों ने चौधरी वस्त्रालय, विमल वस्त्रालय एंड रेडीमेड, मां दुर्गा ट्रेडर्स और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर को निशाना बनाया। चौधरी वस्त्रालय के मालिक दिलखुश चौधरी ने बताया कि वे मंगलवार रात फारबिसगंज से पांच गांठ कपड़ा खरीद कर दुकान में रखकर घर गए थे। सुबह दुकान का ताला टूटा देखकर उन्होंने देखा कि दो गांठ कपड़े गायब थे और गल्ले से 1600 रुपये की नकदी चोरी हो गई।

इसी तरह विमल वस्त्रालय के मालिक निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने भी महाजन से छह बोरा कपड़ा लेकर दुकान में रखा था, लेकिन सुबह तीन बोरा गायब थे और दुकान में रखा चार हजार रुपये भी चोरी हो गया। उनके अनुसार चोरी के बाद नहर के पास कपड़े की एक गांठ मिली, जिस पर उनका नाम लिखा था।

मां दुर्गा ट्रेडर्स के गल्ले से भी पांच हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया, लेकिन वहां से कुछ चोरी नहीं हुआ।

चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि चोरी में शामिल चोरों का पता लगाने के लिए जिला से तकनीकी टीम भी बुलाई गई है।

स्थानीय लोग शक जता रहे हैं कि चोरों ने चोरी का माल किसी वाहन से ले जाकर घटना को अंजाम दिया है और इस मामले में स्थानीय गुप्तचर दुकानदार की संलिप्तता भी हो सकती है।

चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं