सुपौल। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस और पहलगाम हमले के शहीदों की स्मृति में बुधवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में निर्मली विधानसभा के सिमराही बाजार में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अमरदीप कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने अपना रक्तदान किया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई, जिसमें जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
अमरदीप कुमार ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार पूरे देश में राजीव गांधी के बलिदान को शहादत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, चाहे वह पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना हो या सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति लाना। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
रक्तदान शिविर में अमरदीप कुमार के साथ चुनचुन कुमार, मो जियाउद्दीन, राजू, सूरज कुमार सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान किया। मौके पर मो सज्जाद, श्याम सुंदर यादव, मंशु यादव, रुपेश सिंह, सोनू सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
यह रक्तदान शिविर निरामया ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ राकेश और उनके सहयोगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं