Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भपटियाही : सावन की पहली सोमवारी पर बाबा वचनेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी भीड़, "हर हर महादेव" के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर


सुपौल। सावन महीने की पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों सहित भपटियाही स्थित प्रसिद्ध बाबा वचनेश्वरनाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार की सुबह से ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में देखी गईं। भक्तों ने "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयकारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-शांति की कामना की।

विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखने को मिली। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी। कमेटी के अध्यक्ष मोहन यादव ने बताया कि भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त भोलेटियर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन की ब्रैकेटिंग व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

तीन दिन पहले से ही मंदिर परिसर की सफाई व सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया था। रंग-बिरंगे फूलों व झालरों से मंदिर को आकर्षक रूप में सजाया गया है। मोहन यादव ने बताया कि सावन की प्रत्येक सोमवारी को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा।

सोमवार को आसपास के दर्जनों पंचायतों जैसे बनैनिया, लालगंज चांदपीपर, सरायगढ़, भपटियाही मुरली, पिपराखुर्द, झिल्लाडुमरी और ढोली आदि से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। देर शाम तक जलाभिषेक और पूजा अर्चना का दौर चलता रहा।

सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्तों का यह जनसैलाब भक्ति, श्रद्धा और अनुशासन का उदाहरण बना। स्थानीय प्रशासन व मंदिर समिति के सहयोग से कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सफल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं