सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीकांत कुमार ने औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक व भौतिक स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। नव पदभार ग्रहण करने के बाद बीईओ के इस निरीक्षण से शैक्षणिक महकमे में सक्रियता देखी गई।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने केशव नगर स्थित नवसृजित उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण टोला, मध्य विद्यालय जोल्हनिया सहित कई विद्यालयों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान बीईओ ने शौचालयों की स्थिति, कक्षाओं की साफ-सफाई, शिक्षण व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की पढ़ाई की गुणवत्ता, विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन, पेयजल सुविधा एवं पुस्तक वितरण की स्थिति का गहन निरीक्षण किया।
बीईओ मनीकांत कुमार ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यालयों में शिक्षा का माहौल बेहतर हो तथा विद्यार्थियों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेगा।
बीईओ के दौरे से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। शिक्षक एवं कर्मियों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं