Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर ढोली पंचायत में अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न


सुपौल। ढोली पंचायत स्थित सामुदायिक भवन गौरीपट्टी में सोमवार को संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर बाढ़ अनुश्रवण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने की।

बैठक में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर पूर्व तैयारी, राहत एवं बचाव कार्य, सामुदायिक किचन, नाव संचालन और राहत सामग्री वितरण जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुखिया सरस्वती देवी ने कहा कि कोसी नदी में बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावित परिवारों को समय पर सूखा राशन, पॉलीथिन शीट सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

सीओ धीरज कुमार ने स्पष्ट कहा कि बाढ़ के समय चलने वाली हर नाव की रिपोर्ट प्रतिदिन ली जाएगी। फर्जी या बिना अनुमति वाली नावों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाव संचालन की मॉनिटरिंग इस बार जिला स्तर से भी की जाएगी। साथ ही सामुदायिक किचन के लिए स्थानों की पहचान कर ली गई है।

सीओ ने यह भी कहा कि बाढ़ प्रभावितों की सूची पर यदि कोई आपत्ति आती है तो पहले जांच की जाएगी, तत्पश्चात ही लाभ दिया जाएगा। उन्होंने समिति को निर्देश दिया कि जब तक पंचायत अनुश्रवण समिति से सूची पारित नहीं होती, उसे जिला कार्यालय नहीं भेजा जा सकता।

बैठक में राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह व राम प्रसाद मंडल, पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता, कार्यपालक सहायक मोहन कुमार, राजस्व कर्मचारी पुतुल कुमार, वार्ड सदस्य सुशीला देवी, धीरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, महेंद्र सरदार, राजेंद्र पंडित, नवल किशोर, रंजीत कुमार, मुखदेव सरदार, वीरेंद्र कुमार सिंह, सावित्री देवी, अनु देवी, विद्यानंद सरदार, विजय कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में प्रशासनिक और पंचायत स्तर पर समन्वय के साथ बाढ़ से मुकाबले की तैयारी को लेकर सकारात्मक सहमति बनी। बैठक शांतिपूर्ण एवं सफल रही।

कोई टिप्पणी नहीं