सुपौल। जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने को लेकर आज जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मुख्य सचिव, बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में की गई, जिसमें यातायात नियंत्रण, दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, वाहन जांच अभियान, एवं स्थायी चेक प्वाइंट की स्थापना जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक, यातायात थाना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर गहन जांच अभियान चलाया जाए, ताकि बिना हेलमेट, अधूरे दस्तावेज या यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो सके। स्थायी चेक प्वाइंट्स के लिए जिले में महत्वपूर्ण स्थानों का चयन शीघ्र किया जाए, ताकि नियमित जांच की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के अनुपालन को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह अपने एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, विशेषकर हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
बैठक में तय किया गया कि जल्द ही एक समन्वित रणनीति के तहत संपूर्ण जिले में वाहन चेकिंग अभियान तेज किया जाएगा, साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़े।
कोई टिप्पणी नहीं