Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

करजाईन के शैक्षणिक संस्थानों में मनरेगा से बने खेल मैदानों का उद्घाटन, छात्रों और ग्रामीणों में खुशी


सुपौल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राघोपुर प्रखंड के करजाईन बाजार के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में निर्मित बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। करजाईन उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज में इन खेल परिसरों का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया।

करजाईन उच्च विद्यालय में उद्घाटन उपप्रमुख राघोपुर शंकर गुरुमैता और प्रभारी प्रधानाध्यापक तरुण कुमार ने किया, जबकि मध्य विद्यालय में उपमुखिया अमरनाथ साह एवं प्रधानाध्यापक सुधीर यादव की उपस्थिति में उद्घाटन संपन्न हुआ। पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने खेल मैदान का उद्घाटन किया।

जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि खेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि मानसिक विकास में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मकता का विकास होता है।

विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने कहा कि अब छात्रों को खेलकूद के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनकी खेलों में रुचि बढ़ेगी और उनका समग्र विकास संभव हो सकेगा।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में समाजसेवी संजय गोईत, परमेश्वर मेहता, नंदलाल कुमार, पीआरएस विजय रवि, पीटीएस वीरेंद्र यादव सहित कई स्थानीय लोग एवं ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने विद्यालयों में खेल संरचना के विकास को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रशासन को धन्यवाद दिया।

यह पहल न केवल शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि मनरेगा के सकारात्मक उपयोग का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

कोई टिप्पणी नहीं