Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : चोरी की दो बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई


सुपौल। निर्मली थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बीते दिनों नगर पंचायत निर्मली क्षेत्र में हुई दो बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है।

इस संबंध में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 से एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक और 7 जुलाई को प्रोफेसर कॉलोनी से एक टीवीएस अपाचे बाइक की चोरी हुई थी। एचएफ डीलक्स चोरी मामले में वार्ड 4 निवासी चंदन कुमार और अपाचे बाइक चोरी के मामले में सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के पीपरा निवासी सुजीत कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र अंतर्गत महथोर गांव से आरोपी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर दोनों चोरी की बाइकें भी बरामद कर ली गईं।

एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य 6 अपराधियों की पहचान भी की गई है, जो सुपौल और मधुबनी जिलों के निवासी हैं और जिन पर विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल, एसआई विकास कुमार, पीटीसी दिवाकर तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ितों द्वारा प्राथमिकी दर्ज होते ही एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई थी। पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं