सुपौल। मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत मंगलवार को दूसरे दिन अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल के मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
कबड्डी (अंडर-14 बालक वर्ग)
पहला मैच छातापुर बनाम किशनपुर के बीच खेला गया, जिसमें किशनपुर की टीम विजेता रही। दूसरा मैच सरायगढ़-भपटियाही बनाम सुपौल के बीच होना था, लेकिन सुपौल टीम की अनुपस्थिति के कारण सरायगढ़-भपटियाही को विजेता घोषित किया गया। तीसरे मैच में मरौना ने निर्मली को हराया, जबकि चौथे मैच में राघोपुर ने प्रतापगंज को मात दी।
अतिरिक्त मुकाबलों में बसंतपुर बनाम किशनपुर के बीच खेले गए पांचवें मैच में किशनपुर विजयी रही, जबकि छठे मैच में सरायगढ़-भपटियाही ने त्रिवेणीगंज को हराया।
कबड्डी (अंडर-14 बालिका वर्ग)
पहले मैच में किशनपुर ने छातापुर को पराजित किया। दूसरे मैच में सुपौल ने सरायगढ़-भपटियाही को हराया, तीसरे मैच में मरौना ने निर्मली को मात दी और चौथे मैच में प्रतापगंज ने राघोपुर को हराकर जीत दर्ज की। पांचवें मैच में किशनपुर ने बसंतपुर को हराया, जबकि छठे मैच में सुपौल ने त्रिवेणीगंज को पराजित किया।
वॉलीबॉल (अंडर-16 बालक वर्ग)
पहला मैच पिपरा और सरायगढ़-भपटियाही के बीच हुआ, जिसमें पिपरा ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच किशनपुर और निर्मली के बीच खेला गया, जिसमें किशनपुर ने 2-0 से जीत हासिल की। तीसरे मैच में सुपौल ने त्रिवेणीगंज को 2-0 से हराया।
फुटबॉल (अंडर-14 बालक वर्ग)
फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल चार प्रखंडों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मरौना और राघोपुर के बीच खेला गया, जिसमें मरौना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
कोई टिप्पणी नहीं