सुपौल। किशनपुर प्रखंड के दुबीयाही पंचायत स्थित बेलागोट में कोसी नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों की स्थिति का जायजा लेने मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार पहुंचे। उन्होंने कटाव स्थल का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
एसडीओ ने बताया कि कोसी की तेज धारा के कारण कटाव लगातार जारी है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि यदि कटाव की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो सुरक्षित स्थान पर शरण लें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक रसोई का भी जायजा लिया, जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रतिदिन सुबह-शाम 400 से 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि उन्हें पॉलिथीन सीट्स मिल गए हैं और सामुदायिक रसोई में ठीक ढंग से खाना खिलाया जा रहा है। अब तक 50 से अधिक पॉलिथीन का वितरण किया जा चुका है और लगभग 20 से अधिक परिवार कटाव से प्रभावित हो चुके हैं।
अंचल प्रशासन द्वारा गृह क्षति एवं अन्य नुकसान का आकलन कर लिया गया है, ताकि भविष्य में प्रभावित परिवारों को आवश्यक लाभ उपलब्ध कराया जा सके। एसडीओ ने लगातार कटाव की निगरानी बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी।
कोई टिप्पणी नहीं