सुपौल। करजाईन बाजार स्थित माहेश्वरी भवन धर्मशाला में रविवार को बिराट मेडिकल कॉलेज टीचिंग हॉस्पिटल एवं बिराट कैंसर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन जनसुराज नेता सह करजाईन बाजार दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शारदा एवं सुल्तान प्रवीण सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।
आयोजक देवेंद्र कुमार शारदा ने बताया कि शिविर में विभिन्न बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। इस दौरान अल्ट्रासाउंड, शुगर, बीपी सहित अन्य जांचें की गईं और मरीजों को उचित परामर्श दिया गया।
शाम तक चले शिविर में 500 से अधिक मरीजों की जांच की गई। आयोजन में अभिषेक कुमार, राजू पगाड़िया, प्राची कुमारी, सीमा सिंह, संतोष कुमार दास, बबलू राय, गोविंद डागा, मुरलीधर शारदा सहित कई लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं