Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा विधायक ने स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित, दिये अंग वस्त्र


सुपौल। पिपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्मली पंचायत में रविवार को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक रामविलास कामत ने स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

विधायक श्री कामत ने कहा कि गांव और पंचायत की साफ-सफाई में स्वच्छता कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए इनके योगदान को सम्मान मिलना जरूरी है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें स्थानीय गण्यमान्य विक्रम बहादुर मेहता, पंचायत मुखिया हरिनंदन मंडल, भाजपा पिपरा मंडल अध्यक्ष कमलेश मंडल, तुलापट्टी मुखिया विष्णुदेव मंडल, वीणा-अंदोली मुखिया प्रतिनिधि रवि भूषण उर्फ रबैन मंडल, जदयू नेता जयशंकर कामत, विक्रम मंडल, रामकुमार राय, रंजीत मंडल, पूनम कामत, हरिमोहन विश्वास, रविन्द्र यादव, संजय मंडल, कन्हैया चौधरी, रमण चौधरी, अजय कुमार, राजाराम कामत, मनोज मंडल, मदन कामत, भोला साह, किशुनदेव मिस्त्री, रौशन, लक्ष्मी, चंदन, कमल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

समारोह में लोगों ने विधायक के इस कदम की सराहना की और स्वच्छता कर्मियों को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं