Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : सुपौल जिले में नाम वापसी के बाद 48 प्रत्याशी मैदान में

 


सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुपौल जिले में नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में नाम वापसी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी पाँच विधानसभा क्षेत्रों—41-निर्मली, 42-पिपरा, 43-सुपौल, 44-त्रिवेणीगंज (अनु०जा०) और 45-छातापुर—में कुल 48 उम्मीदवार अब मैदान में बचे हैं।


नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम संख्या इस प्रकार है

निर्मली विधानसभा क्षेत्र (41) : 8 प्रत्याशी

पिपरा विधानसभा क्षेत्र (42) : 13 प्रत्याशी

सुपौल विधानसभा क्षेत्र (43) : 9 प्रत्याशी

त्रिवेणीगंज (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र (44) : 5 प्रत्याशी

छातापुर विधानसभा क्षेत्र (45) : 13 प्रत्याशी

डीएम सावन कुमार ने बताया कि पिपरा विधानसभा क्षेत्र से 8 नामांकन पत्र रद्द किए गए थे। इसके बाद 23 अक्टूबर तक नाम वापसी करने वाले प्रत्याशियों की संख्या तय हो गई है।

उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए डमी बैलेट शीट्स ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर विजुअली हैंडीकैप्ड’ देहरादून से प्राप्त की गई हैं, ताकि दृष्टिबाधित मतदाता भी मतदान प्रक्रिया को समझ सकें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम और वीवीपैट का मॉक पोल 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से किया गया। आगामी मतदान दिवस के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित थी, जबकि मतदान 30 अक्टूबर 2025 को और मतगणना 4 नवंबर 2025 को की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं